School Summer Holiday:वैसे तो देश भर के सभी स्कूलों में गर्मियों की छुट्टी दी जाती है विभिन्न राज्य सरकार अपने-अपने राज्य में अलग-अलग निर्धारित समय एवं दिनों के आधार पर गर्मियों की छुट्टी घोषित करती है, परंतु हाल ही में केंद्र सरकार द्वारा बढ़ती गर्मी एवं हीट वेव के खतरे को ध्यान में रखते हुए देश भर के सभी स्कूलों को 45 दिनों तक बंद रखने का आदेश जारी किया गया है।
45 डिग्री के पार पहुंचा पारा
गर्मी के इस सीजन में तापमान दिन में दिन बढ़ता जा रहा है। देश के कई हिस्सों में तापमान 45 डिग्री को भी पार कर गया है। ऐसे में बुजुर्गों और बच्चों को ध्यान में रखते हुए केंद्र सरकार द्वारा स्कूलों की छुट्टी घोषित की गई है। लगभग 45 दिनों के लिए केंद्र सरकार द्वारा देश भर के सभी स्कूलों में गर्मियों की छुट्टी घोषित करने का ऐलान किया गया है।
बेसन गर्मी और बढ़ते तापमान में बच्चों और बुजुर्गों का खास ध्यान रखना चाहिए। ऐसे में हीट वेव और डिहाइड्रेशन का खतरा खासकर बच्चों एवं बुजुर्गों में बना रहता है।
विभिन्न राज्य सरकार भी अपने राज्य में गर्मियों की छुट्टी आयोजित करती है आगे आपको अलग-अलग राज्य सरकार द्वारा प्रदान की जाने वाली गर्मियों की छुट्टी के बारे में जानकारी प्रदान की जा रही है।
- सबसे पहले अगर हम बात करें उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा राज्य के स्कूलों में प्रदान की जाने वाली गर्मियों की छुट्टी की तो देश में सबसे ज्यादा छुट्टी देने वाला राज्य उत्तर प्रदेश है यहां गर्मियों में बच्चों के लिए लगभग 45 दिनों की छुट्टी प्रदान की जाती है। इस बार उत्तर प्रदेश शिक्षा विभाग द्वारा राज्य के सभी स्कूलों में 21 मई 2024 से 30 जून 2024 तक की छुट्टियां घोषित की गई है।
- वही अगर हम बात करें बिहार राज्य की तो बिहार सरकार द्वारा राज्य में करीब 25 से 30 दिनों की गर्मियों की छुट्टियां दी जाती है हाल ही में बिहार सरकार द्वारा 15 अप्रैल से लेकर 15 मई तक की गर्मियों की छुट्टी का ऐलान किया गया है।
- अगर हम तमिलनाडु की बात करें तो यहां केवल 15 दिनों की छुट्टियां प्रदान की गई है तमिलनाडु समुद्र किनारे स्थित होने के कारण यहां गर्मियों का प्रकोप ज्यादा नहीं होता है तापमान का निरंतर बढ़ाव केवल उत्तर भारत में ही देखने को मिलता है ऐसे में केंद्र सरकार द्वारा जो एडवाइजरी जारी की गई है वह केवल उत्तर भारत एवं पश्चिमी भारत के राज्यों के लिए है जहां गर्मी अधिक रहती है।
केंद्र सरकार द्वारा जारी इस आदेश में 45 दिनों की छुट्टी केवल स्कूल में पढ़ने वाले विद्यार्थियों के लिए दी गई है शिक्षकों के लिए इस छुट्टी के आदेश को लागू नहीं किया जाएगा। देश में लोकसभा चुनाव के चलते अधिकांश शिक्षकों की ड्यूटी चुनाव में लगी है।