Rajasthan PTET 2024: राजस्थान पीटीईटी 2024 का आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया है राजस्थान पीटीईटी के लिए ऑनलाइन आवेदन 6 मार्च 2024 से शुरू हो गए हैं और आवेदन की अंतिम तिथि 6 मई 2024 तक रखी गई है राजस्थान पीटीईटी एग्जाम 9 जून 2024 को आयोजित किया जाएगा।
राजस्थान के विभिन्न महाविद्यालय में संचालित 2 वर्षीय बीएड एवं 4 वर्षीय बीए बीएड/ बीएससी बीएड पाठ्यक्रमों में सत्र 2024-25 प्रवेश हेतु अधिसूचना जारी कर दी है इस बार राजस्थान पीटीईटी का आयोजन वर्तमान महावीर खुला विश्वविद्यालय कोटा द्वारा किया जा रहा है खुला विश्वविद्यालय कोटा द्वारा यह परीक्षा पहली बार आयोजित की जा रही है राजस्थान में पिछले वर्ष पीटीईटी परीक्षा का आयोजन गुरु गोविंद जनजातीय विश्वविद्यालय बांसवाड़ा की तरफ से किया गया था।
वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय कोटा द्वारा टेट का नोटिफिकेशन 5 मार्च 2024 को जारी कर दिया है इसके अनुसार पीटीईटी के लिए ऑनलाइन आवेदन 6 मार्च से 6 मई 2024 तक कर सकते हैं इसके बाद परीक्षा 9 जून 2024 को निर्धारित की गई है।
Rajasthan PTET 2024 आवेदन शुल्क
राजस्थान पीटीईटी के लिए जो उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं उन्हें सभी को 500 रुपए आवेदन शुल्क देना होगा। सभी उम्मीदवार अपने आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से कर सकते हैं जिसके लिए वह क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग, यूपीआई, इत्यादि का उपयोग कर पाएंगे.
Rajasthan PTET 2024 शैक्षणिक योग्यता
अभ्यर्थी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से स्नातक व स्नातकोत्तर परीक्षा उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। अभ्यर्थी ग्रेजुएट या पोस्ट ग्रेजएट परीक्षा में राज्य सरकार के नियमों के अनुसार सामान्य वर्ग एवं आर्थिक पिछड़ा वर्ग हेतु न्यूनतम 50% एवं राजस्थान के अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, विशेष पिछड़ा वर्ग, दिव्यांग और विधवा, तलाकशुदा महिला अभ्यर्थियों के लिए न्यूनतम 45% अंक अनिवार्य है।
अभ्यर्थी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं कक्षा पास होना अनिवार्य है। सामान्य श्रेणी एवं आर्थिक पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों हेतु न्यूनतम 50% एवं राजस्थान के अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, विशेष पिछड़ा वर्ग, दिव्यांग तथा विधवा, तलाकशुदा महिला अभ्यर्थियों के लिए न्यूनतम 45% अंक होना अनिवार्य है।
इस वर्ष 12वीं कक्षा में पढ़ रहे विद्यार्थी बीए-बीएड या बीएससी-बीएड पाठ्यक्रम 2024 के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसी प्रकार इस वर्ष ग्रेजुएट फाइनल ईयर में पढ़ रहे विद्यार्थी भी पीटीईटी 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। लेकिन उन्हें काउंसलिंग में भाग लेने के लिए काउंसलिंग रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि तक पात्रता प्राप्त करनी होगी। अर्थात काउंसलिंग की अंतिम तिथि तक उनके पास अंकतालिका पात्रता प्राप्तांक सहित होनी चाहिए।
Rajasthan PTET 2024 आवश्यक दस्तावेज
- 10वीं कक्षा की मार्कशीट
- 12वीं कक्षा की मार्कशीट
- स्नातक प्रथम, द्वितीय, तृतीय वर्ष एवं स्नातकोत्तर की मार्कशीट
- जाति प्रमाण पत्र
- ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र
- आधार कार्ड
- मूल निवास प्रमाण पत्र
- ABC ID
- मोबाइल नंबर
- ईमेल आईडी
- पासपोर्ट साइज फोटो
- सिग्नेचर
How to Apply Rajasthan PTET 2024?
राजस्थान पीटीईटी 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस नीचे दी गई है। राजस्थान पीटीईटी 2024 ऑनलाइन आवेदन करने के लिए नीचे दी गई प्रक्रिया का पालन करना होगा।
- सबसे पहले राजस्थान पीटीईटी की ऑफिशियल वेबसाइट ptetvmou2024.com पर जाना है।
- इसके बाद राजस्थान पीटीईटी 2 ईयर पाठ्यक्रम या 4 ईयर पाठ्यक्रम बीए बीएड या बीएससी बीएड के सेक्शन पर क्लिक करना है।
- इसमें 12वीं पास या 12वीं कर रहे विद्यार्थी बीए-बीएड या बीएससी-बीएड 4 ईयर पाठ्यक्रम पर क्लिक करें।
- जबकि ग्रेजुएट या स्नातक फाइनल ईयर के विद्यार्थी पीटीईटी 2 ईयर पाठ्यक्रम के सेक्शन पर क्लिक करें।
- इसके बाद Fill Application form के लिंक पर क्लिक करें।
- इसके बाद अभ्यर्थी को अपना और पिता का नाम, जन्मतिथि एवं पेमेंट ऑप्शन सेलेक्ट करके नेक्स्ट पर क्लिक करें।
- इसके बाद अभ्यर्थी को अपनी पासपोर्ट साइज फोटो, सिग्नेचर और अंगूठे का निशान अपलोड करें।
- इसके बाद अभ्यर्थी को आवेदन फॉर्म में पूछे गए सभी जानकारी सही-सही भरनी है और फिर सेव एंड प्रोसीड पर क्लिक करना है।
- अभ्यर्थी को अपनी कैटेगरी के अनुसार आवेदन शुल्क का भुगतान करना है।
- आवेदन फॉर्म पूरा भरने के बाद इसका प्रिंट आउट निकाल कर सुरक्षित रखें ।