Rajasthan Cet 12th Level 2024 Notification: राजस्थान सीईटी का नोटिफिकेशन जारी

Rajasthan Cet 12th Level 2024 Notification: राजस्थान अधीनस्थ कर्मचारी चयन बोर्ड ने विभिन्न विभागों में खली पदों के लिए सीईटी के तहत आयोजित होने वाली प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए सीईटी अधिसूचना जारी कर दी है। अब सरकार ने हर साल कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (सीईटी) लेने की अनिवार्यता लागू कर दी है। सीईटी स्तर 12 और स्नातकोत्तर स्तर सीईटी परीक्षा आयोजित हुए एक वर्ष से अधिक समय हो गया है।

राजस्थान सीईटी के माध्यम से कई परीक्षाओं के लिए एक ही प्रवेश परीक्षा होती है। राजस्थान सीईटी लेवल 12 परीक्षा में राजस्थान फॉरेस्टर, हॉस्टल अधीक्षक, कांस्टेबल और एलडीसी जैसी भर्तियां शामिल हैं।

Rajasthan Cet 12th Level 2024 Notification

सीईटी लेवल 12 एक पात्रता परीक्षा है, इसे पास करने वाले उम्मीदवार राजस्थान में विभिन्न सरकारी भर्तियों के लिए आवेदन कर सकते हैं। इस परीक्षा में कई सरकारी भर्तियां शामिल हैं। राजस्थान सीईटी 12वीं पात्रता परीक्षा के लिए आधिकारिक अधिसूचना 25 अगस्त, 2024 के आसपास जारी हो जाएगा। जिन उम्मीदवारों ने 12वीं कक्षा उत्तीर्ण की है, वे इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए समय-समय पर राजस्थान राज्य कर्मचारी चयन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर विजिट करते रहें।

सीईटी 12वीं स्तर की परीक्षा के अपडेट के अनुसार, राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा नई सूचना जारी की गई है। सीईटी परीक्षा निर्धारित तिथियों पर ही आयोजित की जाएगी। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे अपने आधार कार्ड की जानकारी, जैसे नाम, पिता का नाम, जन्मतिथि, पता, मोबाइल नंबर आदि सही और अपडेट रखें।

सीईटी के लिए आवेदन प्रक्रिया 25 अगस्त 2024 से शुरू होगी। उम्मीदवारों को अपना ओटीआर (ऑनलाइन फॉर्म पंजीकरण) अपडेट करना होगा, जिसमें लिखावट का नमूना और एक लाइव तस्वीर शामिल होगी, ताकि फर्जी उम्मीदवार परीक्षा में शामिल न हो सकें।

Rajasthan Cet 12th Level 2024 भर्तियों के नाम

विभाग का नामपद का नाम
राजस्थान वन अधीनस्थ सेवावनपाल
राजस्थान अल्पसंख्यक मामलात अधिनस्थ सेवाछात्रावास अधीक्षक
राजस्थान सचिवालय लिपिक वर्गीय सेवालिपिक ग्रेड सेकंड
राजस्थान अधीनस्थ कार्यालय लिपिक वर्गीय सेवाकनिष्ठ सहायक
राजस्थान लोक सेवा आयोग लिपिक वर्गीय सेवालिपिक ग्रेड सेकंड
राजस्थान आबकारी अधिनियम सेवा (निवारक शाखा)जमादार ग्रेड सेकंड
राजस्थान पुलिस अधीनस्थ सेवाकांस्टेबल

Rajasthan Cet 12th Level 2024 एग्जाम पैटर्न

सीईटी 2024-25 ऑफ़लाइन आयोजित किया जाएगा और सभी प्रश्न बहुविकल्पीय होंगे। आरएसएमएसएसबी के नए ओएमआर नियमों के अनुसार, उम्मीदवारों को अब प्रत्येक प्रश्न के लिए 5 विकल्प मिलेंगे। पहले चार विकल्प A, B, C और D थे, अब विकल्प E भी जोड़ दिया गया है. प्रश्न को खाली छोड़ने के लिए इस पांचवें विकल्प का उपयोग करना होगा।

यदि कोई उम्मीदवार 10% से अधिक विकल्प खाली छोड़ देता है, तो उसे परीक्षा से अयोग्य घोषित किया जा सकता है। इस परीक्षा में कुल 300 अंक के 150 प्रश्न होंगे और परीक्षा की अवधि 3 घंटे होगी। गलत उत्तर के लिए 1/3 का नकारात्मक अंकन होगा।

Subject NameQuestionsMarks
General Science (10th Standard)3876
Geography, History, Culture, and Polity of Rajasthan3060
General English & Hindi2244
Mental Ability & Reasoning, Basic Numerical Efficiency4590
Basic Computer1530
Total150300
  • Exam Name = Common Eligibility Test (CET) 12th Level
  • CET Exam Mode = Offline
  • Exam Duration = 3:00 Hours
  • No. Of Questions = 150
  • No. Of Mark’s = 300
  • Negative Marking = Yes (1/3)

Rajasthan Cet 12th Level Exam Date 2024

12वीं सीईटी परीक्षा की तारीखों की घोषणा कर दी गई है। यह परीक्षा 23, 24, 25 और 26 अक्टूबर 2024 को आयोजित की जाएगी। सीईटी परीक्षा अधिसूचना डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए लिंक का उपयोग करें। वहां से आप पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं और उसके अनुसार तैयारी कर सकते हैं।

Rajasthan Cet 12th Level 2024 Apply

राजस्थान सीईटी परीक्षा 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन एसएसओ आईडी के माध्यम से आवेदन किए जाएंगे। या अपने नजदीकी ई-मित्र केंद्र पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया जानकारी दी गई है:

  • सबसे पहले, अपनी एसएसओ आईडी और पासवर्ड का उपयोग करके लॉग इन करें।
  • भर्ती पोर्टल पर जाएं और “सीईटी माध्यमिक स्तर (12वीं) परीक्षा लिंक 2024 ऑनलाइन आवेदन करें” पर क्लिक करें।आवेदन पत्र खुल जाएगा, इसमें मांगी गई सभी जानकारी सही-सही भरें।
  • फॉर्म भरने के बाद अपने दस्तावेज, फोटो और हस्ताक्षर अपलोड करें।
  • अपनी श्रेणी के अनुसार आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
  • अंत में आवेदन पत्र सबमिट कर दें और उसकी एक प्रति निकाल लें जो भविष्य में काम आएगी।

Rajasthan cet 12th level 2024 syllabus

(A) राजस्थान का इतिहास, कला, संस्कृति, साहित्य, परंपरा और विरासत

  • 1 प्राचीन सभ्यताएं – आहड़, कालीबंगा, गणेश्वर, बालाथल और बैराठ।
  • 2 राजस्थान के इतिहास की महत्वपूर्ण ऐतिहासिक घटनाएं, उनकी प्रशासनिक व राजस्य व्यवस्था, प्रमुख राजवंश, सामाजिक-सांस्कृतिक आयाम।
  • 3 स्थापत्य कला की प्रमुख विशेषताएं – किले एवं स्मारक, कलाएं, हस्तशिल्प और चित्रकलाएं।
  • 4 राजस्थान में स्वतन्त्रता आन्दोलन, राजनीतिक जनजागरण एवं प्रजामण्डल आन्दोलन।
  • 5 रीति रिवाज, वेशभूषा एवं आभूषण।
  • 6 राजस्थान का एकीकरण।
  • 7 लोक भाषाएँ, बोलियाँ और साहित्य।
  • 8 लोक संगीत और लोक नृत्य।
  • 9 सन्त, कवि, योद्धा, लोक देवता और लोक देवियाँ।
  • 10 मेले और त्यौहार।

(B) भारत और राजस्थान का भूगोल

  • 1 राजस्थान के प्रमुख भौतिक स्वरूप – जलवायु दशाएं, वनस्पति एवं मृदाएं, नदियां, बांध एवं झीलें।
  • 2 राजस्थान में पर्यटन।
  • 3 राजस्थान के प्राकृतिक संसाधन – खनिज सम्पदा, वन सम्पदा, जल-संसाधन, पशु सम्पदा, वन्य जीव अभयारण्य एवं संरक्षण।
  • 4 जनसंख्या – घनत्व, वृद्धि, साक्षरता एवं लिंगानुपात । प्रमुख जनजातियाँ।
  • 5 भारत के भौतिक स्वरूप – पर्वत, पठार, मरूस्थल एवं मैदान, प्रमुख नदियां, बांध, झीलें एवं सागर, वन्य जीव एवं अभयारण्य।

(C) राजस्थान पर विशेष बल के साथ भारतीय राजनीतिक व्यवस्था

  • 1 भारतीय संविधान की प्रकृति और प्रस्तावना (उद्देशिका)
  • 2 मौलिक अधिकार
  • 3 राजस्थान की राजनीतिक एवं प्रशासनिक व्यवस्था – मुख्यमंत्री, राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC), राज्यपाल, राज्य विधानसभा, उच्च न्यायालय, राज्य निर्वाचन आयोग, राज्य का मुख्य सचिव, जिला प्रशासन, राज्य सूचना आयोग, राज्य मानव अधिकार आयोग।
  • 4 राज्य के नीति निर्देशक तत्व और मौलिक कर्त्तव्य।
  • 5 स्थानीय स्व-शासन एवं पंचायती राज।

(D) राजस्थान की अर्थव्यवस्था

  • 1 लघु, कुटीर एवं ग्रामोद्योग।
  • 2 राजस्थान में विभिन्न कल्याणकारी योजनायें।
  • 3 महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (MNREGA)।
  • 4 विकास संस्थायें, लघु उद्यम एवं वित्तीय संस्थायें।
  • 5 राजस्थान में ऊर्जा के विभिन्न स्त्रोत – अणु ऊर्जा, जल विद्युत, तापीय ऊर्जा, पवन ऊर्जा और सौर ऊर्जा ।
  • 6 राजस्थान का औद्योगिक विकास – प्रमुख उद्योग एवं औद्योगिक क्षेत्र।
  • 7 राजस्थान में कृषि एवं आर्थिक विकास – राजस्थान की प्रमुख फसलें, कृषि आधारित उद्योग, प्रमुख सिंचाई परियोजनाएँ, बेरोजगारी, मरू भूमि के विकास सम्बन्धी परियोजनाएँ, हस्तशिल्प उद्योग, सूखा और अकाल।
  • 8 पंचायती राज संस्थाओं की ग्रामीण विकास में भूमिका।

(E) दैनिक विज्ञान (Everyday Science)

  • 1 भौतिक एवं रासायनिक परिवर्तन
  • 2 उत्प्रेरक
  • 3 ऑक्सीकरण एवं अपचयन अभिक्रियाएँ
  • 4 धातु अधातु एवं इनके प्रमुख यौगिक
  • 5 सामान्य जीवन में प्रयुक्त कुछ महत्वपूर्ण यौगिक
  • 6 कार्बन और कार्बन के महत्वपूर्ण यौगिक
  • 7 हाईड्रोकार्बन
  • 8 कार्बन के अपररूप
  • 9 क्लोरो-फ्लुओरो कार्बन या फ्रियॉन
  • 10 सी. एन.जी. (Compressed Natural Gas CNG)
  • 11 बहुलक (Polymers)
  • 12 साबुन और अपमार्जक
  • 13 प्रकाश का परावर्तन और इसके नियम
  • 14 प्रकाश का वर्ण विक्षेपण
  • 15 लेंस के प्रकार
  • 16 दृष्टि दोष और इसका निवारण
  • 17 अंतरिक्ष एवं सूचना प्रौद्योगिकी
  • 18 भारत का अंतरिक्ष अनुसंधान कार्यक्रम
  • 19 सूचना प्रौद्योगिकी।
  • 20 आनुवंशिकी से सम्बन्धित सामान्य शब्दावली
  • 21 मेंडल का आनुवंशिकता नियम
  • 22 गुणसूत्रों की संरचना
  • 23 न्यूक्लिक अम्ल
  • 24 प्रोटीन संश्लेषण का केन्द्रीय सिद्धान्त
  • 25 मनुष्य में लिंग निर्धारण
  • 26 पर्यावरण अध्ययन
  • 27 पारिस्थितिक तन्त्र की संरचना
  • 28 पारिस्थितिक तन्त्र के जैविक घटक
  • 29 पारिस्थतिक तंत्र में ऊर्जा प्रवाह
  • 30 जैव भू रसायनिक चक्र
  • 31 जैव प्रौद्योगिकी :- सामान्य जानकारी
  • 32 जैव-पेटेन्ट
  • 33 नई पादप किस्मों का परिवर्धन
  • 34 ट्रांसजेनिक जीव या पराजीनी जीव।
  • 35 जन्तुओं का आर्थिक महत्व
  • 36 पादपों का आर्थिक महत्व
  • 37 रक्त समूह
  • 38 रक्ताधान
  • 39 आर.एच.कारक (Rh factor)
  • 40 रोगाणु तथा मानव स्वास्थ्य
  • 41 कुपोषण तथा मानव स्वास्थ्य
  • 42 मानव रोग :- कारण एवं निवारण।

(F) तार्किक विवेचन एवं मानसिक योग्यता

  • 1 वैदिक विधि से पूर्ण संख्याओं का वर्ग, घनफल, वर्गमूल, घनमूल (6 अंकों की संख्याओं तक)।
  • 2 गुणनखण्ड, बहुपद के गुणनखण्ड, समीकरण, दो चरों वाले रैखिक समीकरण, द्विघात समीकरण, लघुगणक।
  • 3 प्रतिशत
  • 4 अनुपात-समानुपात
  • 5 साझा
  • 6 लाभ-हानि
  • 7 चक्रवृद्धि ब्याज
  • 8 बट्टा
  • 9 सरल व्याज
  • 10 गोले
  • 11 त्रिभुजों की सर्वांगसमता
  • 12 दो बिन्दुओं के मध्य दूरियाँ
  • 13 वृत्त की परिधि एवं क्षेत्रफल
  • 14 सरल रेखीय आकृतियाँ
  • 15 कार्तीय निर्देशांक पद्धति
  • 16 समरूप त्रिभुज
  • 17 समतल आकृतियों का क्षेत्रफल
  • 18 घन और घनाभ
  • 19 दो बिन्दुओं के मध्य दूरियों का आन्तरिक एवं बाह्य विभाजन
  • 20 शंकु तथा बेलन के पृष्ठीय क्षेत्रफल एवं आयतन
  • 21 ऑकड़ों का चित्रों द्वारा निरूपण
  • 22 त्रिकोणमितीय सर्वसमिकाएँ
  • 23 न्यून कोणों के त्रिकोणमितीय अनुपात
  • 24 ऊँचाई-दूरी की सामान्य समस्याएँ
  • 25 जन्म-मृत्यु सांख्यिकी एवं सूचकांक
  • 26 साधारण मानसिक योग्यता
  • 27 कोण एवं उनके माप
  • 28 तर्कशक्ति और विश्लेषणात्मक योग्यता
  • 29 माध्य विचलन
  • 30 केन्द्रीय प्रवृति के माप
  • 31 एक बिन्दु पर बनने वाले कोण एवं रेखाएँ।

(G) सामान्य हिंदी

  • 1 सन्धि और संधि विच्छेद।
  • 2 संज्ञा, सर्वनाम, विशेषण, अव्यय, क्रिया।
  • 3 सामासिक पदो की रचना और समास-विग्रह।
  • 4 शब्द-शुद्धि – अशुद्ध शब्दों का शुद्धीकरण और शब्दगत अशुद्धि का कारण।
  • 5 वाक्य-शुद्धि – अशुद्ध याक्यों का शुद्धीकरण और वाक्यगत अशुद्धि का कारण।
  • 6 उपसर्ग
  • 7 प्रत्यय
  • 8 पर्यायवाची शब्द
  • 9 विपरीतार्थक विलोम शब्द
  • 10 मुहावरे और लोकोक्तियाँ
  • 11 वाक्यांश के लिए एक सार्थक शब्द
  • 12 शब्द-युग्म
  • 13 अनेकार्थक शब्द
  • 14 अंग्रेजी के पारिभाधिक (तकनीकी) शब्दों के समानार्थक हिन्दी शब्द
  • 15 कार्यालयी पत्रों से सम्बन्धित ज्ञान।

(H) General English

  • 1 Narration – Direct and Indirect
  • 2 Voice – Active and Passive
  • 3 Use of Prepositions
  • 4 One word substitution
  • 5 Synonyms
  • 6 Antonyms
  • 7 Comprehension of a given passage.
    Knowledge of writing letters – Official, Demi Official, Circulars and Notices
  • 8 Tenses/Sequence of Tenses
  • 9 Translations of Simple (Ordinary/Common) Sentences from Hindi to English and vice-versa
  • 10 Use of Articles and Determiners
  • 11 Glossary of official, Technical terms (with their Hindi Versions)।

(I) कम्प्यूटर नॉलेज

  • 1 कंप्यूटर संगठन – जिसमें RAM, ROM, फाइल सिस्टम, इनपुट और आउटपुट डिवाइस शामिल हैं।
  • 2 MS-ऑफिस – वर्ड, एक्सेल/स्प्रेड शीट, पावर पॉइंट का अनुभव।
  • 3 कंप्यूटर की विशेषताएँ।

(J) समसामियक घटनायें (Current Affairs)

  • 1 खेल एवं खेलकूद संबंधी गतिविधियां ।
  • 2 राजस्थान, भारतीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय महत्व की प्रमुख समसामयिक घटनाएं एवं मुद्दे।
  • 3 वर्तमान में चर्चित व्यक्ति, स्थान एवं संस्थाएं।